जालौन नगर में हुआ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ,, भंडारे का भी हुआ आयोजन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान जयंती के पर्व पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया।


हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा नगर प्रखंड में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को भगवान के बारे में जानकारी व अच्छे संस्कार मिल सके। हर बच्चा हनुमान जैसा बलवान बुद्धिमान बने और उसमें अच्छे संस्कार आएं। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष कल्लू चौहान, नगर मंत्री सोनू सेंगर, उपाध्यक्ष निशांत अवस्थी, अनूप कुशवाहा, सह संयोजक अंशु गौतम, गोलू कुशवाहा, अखिलेश बाथम, बॉबी पाल, वासु याज्ञिक, दीपांशु पाल, रितिक बाथम, दीपेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे। उधर, अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद चखा।

Leave a Comment