दुकान बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष,,पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में दुकान के बंटवारे व कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बंगरा रोड एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। इस दुकान पर बालमभट्ट निवासी एक पक्ष के वसीम व नसीम एवं दूसरे पक्ष के इमरान व आमिर अपना अपना दावा करते हैं। इसी दुकान के बंटवारे व कब्जे को लेकर सोमवार की रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे चलने लगे। तभी किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के चारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment