रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला भवानीराम में स्थित ग्राम स्वराज जूनियर हाई स्कूल की जमीन को लेकर चल रहे लंबे विवाद का अंत हो गया है। न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाकर आवास विकास परिषद की जमीन को खाली कराया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी रही, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण को ढहाया गया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त जमीन चुर्खी रोड पर आवास विकास कॉलोनी के प्रवेश द्वार स्थित है, जहां पहले ग्राम स्वराज जूनियर हाईस्कूल संचालित होता था। बीते कई वर्षों से स्कूल बंद पड़ा था और लगभग 22,000 स्क्वायर फीट (करीब 0.45 एकड़) क्षेत्रफल वाली जमीन पर अवैध कब्जे थे और कबाड़ आदि की दुकानें चल रही थीं। इस जमीन को लेकर आवास विकास परिषद और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद न्यायालय में विचाराधीन था। हाल ही में न्यायालय ने फैसला आवास विकास परिषद के पक्ष में सुनाया। फैसले के बाद गुरुवार को अधीक्षण अभियंता आवास विकास परिषद झांसी डीबी यादव की अगुवाई में एसडीएम विनय मौर्य, पुलिस बल और नगर प्रशासन की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर स्कूल के पुराने भवन और कबाड़ की दुकानों को हटवाया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध उत्पन्न न हो सके।

अधीक्षण अभियंता डीबी यादव ने बताया कि इस जमीन की वर्तमान बाजार कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है, जबकि बाजार में इसकी कीमत और अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि आवास विकास परिषद की योजना के तहत यहां पर आवासीय भवन, व्यावसायिक परिसर और पार्क आदि का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है।

एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने से अब सरकार की योजनाओं को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि किसी भी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया तो ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा।