रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को गल्ला मंडी जालौन स्थित क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। किसानों से तौल के बदले रुपये मांगे जाने के आरोप पर केंद्र संचालक को कड़ी फटकार लगाई साथ ही शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई की भी बात कही।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंडी में मौजूद किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं। अधिकांश किसानों ने मंडी की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, लेकिन कुछ ने तौल प्रक्रिया में देरी और कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर शिकायतें कीं। इसके अलावा कुछ किसानों ने तौल के बदले रुपये लेने का भी आरोप लगाया। जिस पर डीएम ने केंद्र संचालक को कडी फटकार लगाई। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा, कि किसानों से किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क लेने की शिकायत यदि सही पाई जाती है तो संबंधित केंद्र संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी कर्मचारी की ओर से लापरवाही पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसानों को अनावश्यक रूप से इंतजार न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। गल्ला मंडी किसानों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है। हमारी यह नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि उन्हें एक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण प्रदान किया जाए। मंडी में प्रतिदिन नियमित सफाई कराई जाए और किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था न पनपने पाए यह भी सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार, बिचौलियों की भूमिका या भुगतान में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम विनय मौर्य, खाद्य विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय, एआर कोऑपरेटिव, मंडी सचिव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
