रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छिरिया सलेमपुर के पास एक कंटेनर ने पानी टैंकर में टक्कर मार दी दुर्घटना में कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के प्वाइंट नंबर 201के पास औरैया की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पौधों में पानी डालने के लिए खड़े आरसीसी पानी टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कंटेनर चालक गुड्डू उम्र 30 वर्ष पुत्र विश्वनाथ महतो निवासी जाले नुनिया टोली, पंचायत जाले पश्चिमी, जिला दरभंगा (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में आरसीसी टैंकर के चालक बृजेन्द्र पुत्र मन्ना सिंह निवासी चटकापुर औरैया तथा मजदूर सत्यम पुत्र हरिप्रकाश निवासी मिहौली जिला औरैया भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, चौकी प्रभारी मदन पाल प्रभारी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस द्वारा घायलों और मृतक के परिजनों व वाहन मालिक को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरसीसी टैंकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लगाए गए पौधों को पानी देने का कार्य कर रहा था। तभी तेज गति से आ रहा कंटेनर नियंत्रण खो बैठा और सीधे टैंकर में टकरा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया कर विधिक कार्रवाई की गई। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे के उस हिस्से पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
