जालौन क्षेत्र में महिला ने लगाया पति के साथ मारपीट और इलाज के दौरान मौत का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक महिला ने पति को गांव के बाहर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने और मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग जाने एवं इलाज के दौरान पति की मृत्यु हो जाने की शिकायत कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को बताया कि बीते 19 अप्रैल को गांव के ही केशव नामक युवक उनके घर आया और पति राजेश कुमार को बाइक से सहाव गांव तक चलने को कहा। विश्वास में आकर उनके पति केशव के साथ निकल गए। रास्ते में सैयद बाबा की मजार के पास पहले से मौजूद आरोपी जगराम, विश्राम, रोहित उर्फ घंटे कुशवाहा, जीतू श्रीवास्तव व अभिलाख ने उन्हें घेर लिया और रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगे। आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर उन्हें मरणासन्न अवस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गए। बाद में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें उरई, झांसी और अंततः ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शकुंतला देवी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसे जातिसूचक गालियां देकर रिपोर्ट न करने दबाव बना रहे हैं। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment