रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर के सामान के बंटवारे को लेकर बेटे व पुत्रवधू द्वारा मारपीट किए जाने पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी कमलेश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अंकित और पुत्रवधू पूनम घर के सामान के बंटवारे को लेकर विवाद करते रहते हैं। अभी सब लोग साझेदारी में रह रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने बेटे और उसकी पत्नी को समझाना चाहा तो वह समझने को तैयार नहीं हैं। उल्टा उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंजिश के चलते अभद्रता और मारपीट का आरोप
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते गांव के ही व्यक्ति के साथ दूसरे व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्मरगढ़ निवासी रामलला गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही रोहित उससे रंजिश मानता है। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करता रहता है। शुक्रवार की सुबह वह घर के कार्य कर रहे थे। तभी रोहित वहां आ गया और अभद्रता करने लगा। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




