ईरान के बंदरगाह शहर में भयंकर धमाका, कई लोगों के घायल होने की खबर

एक बड़ी खबर ईरान से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस भीषण विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई है। सरकारी मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है। भीषण विस्फोट होने से कम से कम 300 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 281 गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने कहा कि बचावकर्मी क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग साइट को खाली करने का प्रयास कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज का धमाका ईरान में अब तक हुए धमाकों में ये सबसे बड़ा धमाका बताया जा रहा है। धमाके से बंदरगाह के पास की इमारतों की खिड़कियां व दरवाजे के शीशे आदि टूट गए हैं। कहा जा रहा है कि शंघाई से कुछ यूरेनियम पदार्थ कंटेनर में रजाक बंदरगाह पर आया था, उसी में धमाका हुआ वहीं ये भी कहा जा रहा है कि हमास के लड़ाकों को भेजें जा रहे हथियारों में धमाका हुआ। ईरान की ओर से आज के धमाके के बारे में अधिकृत रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है। धमाका प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों की संख्या बढ़ सकती हैं, फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है। ( खबर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से साभार ली गई है)

Leave a Comment