जालौन के इस मुहल्ले के लोगों को हुई पानी की परेशानी,, यह बताई गई बजह,टैंकर से भरा पानी

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार की दोपहर से कटरा स्थित नलकूप की मोटर फुंक जाने के कारण लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। तेज गर्मी के चलते पानी न मिलने से मोहल्ले के सैकड़ों लोग परेशान हो गए। जल संकट को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पानी के टैंकर भेजकर लोगों को राहत पहुंचाई।
नगर के मोहल्ला कटरा, पहलवानवाड़ा, गणेशजी, हिरदेशाह, ओझा आदि मोहल्लों में में रविवार की दोपहर अयिर्वेदिक अस्पताल के पेड़ स्थित नलकूप की मोटर फुंकने से दोपहर से ही इन मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। जल संकट के चलते मोहल्ले के लोग काफी परेशान रहे। महिलाओं को विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योंकि पीने और घरेलू कार्यों के लिए पानी का प्रबंध करना मुश्किल हो गया था। कई लोगों को दूर-दराज स्थित हैंडपम्पों से पानी लाना पड़ा। सुबह तक जब लोगों को पानी नहीं मिला तो उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल को परेशानी से अवगत कराया।

पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर पालिका की ओर से पानी का टैंकर मोहल्लों में भेजा गया, जिससे लोगों को अस्थायी रूप से राहत मिली। जल संस्थान के जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फुंकी हुई मोटर को सही कराने का कार्य चल रहा है। यदि कोई तकनीकी समस्या नहीं आती है तो शाम तक मोटर को सही कर जल आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। मोहल्ले के अफजल, मंतशा, रोहित, अनुराग, गुड्डी, बबली आदि ने नगर पालिका के त्वरित राहत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समय पर टैंकर भेजे जाने से स्थिति कुछ हद तक संभल गई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के मौसम में जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी नलकूपों का समय-समय पर निरीक्षण एवं आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष व जल संस्थान ने लोगों से अपील की है कि पानी का संयमित उपयोग करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें। यदि किसी क्षेत्र में जल आपूर्ति से संबंधित समस्या हो तो तुरंत सूचना दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment