14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर होगा प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई कुठौन्द का विशाल धरना एक मई को बीएसए कार्यालय उरई में धरना प्रदर्शन होगा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई के ब्लाक अध्यक्ष संजय निरंजन व ब्लाक मंत्री कौशलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि आगामी एक मई को शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उरई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दोपहर साढ़े 12 बजे से अपरान्ह साढ़े तीन बजे तक धरना दिया जाएगा। धरने के बाद मुंख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से दिया जाएगा। बताया कि 14 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली करना , वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना, सभी प्रकार के अंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण, सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना, विद्यालय की संचालन अवधि, टाइम एवं मोशन के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रातः सात बजे से दोपहर 12 बजे तक करना, दिव्यांग शिक्षकों के लिए दिव्यांग वाहन भत्ता आदि शामिल है। लेकिन शिक्षको की समस्यायो को निस्तारण के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस सकारात्मक पहल नही की जा रही है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

Leave a Comment