30 अप्रेल को बंद रहेगी जालौन गल्ला मंडी,,नहीं होगी खरीद फरोख्त,, यह है बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । पहलगाम में बर्बर आंतकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है। घटना में मारे गये लोगों की आत्मा को शान्ति प्रदान करने व आतंकवादी घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 30 अप्रैल को गल्ला मंडी बंद रहेगी तथा किसी तरह की खरीद फरोख्त नहीं की जायेगी।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापार कल्याण समिति के तत्वावधान में व्यापारियों ने 22 अप्रैल 25 को पहलगाम में आंतकवादी हमले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया तथा घटना में मारे गये 26 लोगों की मृत आत्माओं को शांति व परिवार को संकट के समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। घटना को लेकर व्यापारियों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि 30 अप्रैल दिन बुधवार को गल्ला मंडी पूरी तरह बंद रहेगी। इस दिन किसी तरह की खरीद फरोख्त नहीं की जायेगी।उन्होंने किसानों से बुधवार को अनाज बेचने के लिए मंडी न आने की अपील की है।

गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा व कोषाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि दोपहर 12 घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी व्यापारी सम्मलित रहेगें।

Leave a Comment