जालौन क्षेत्र में पुत्रवधू से परेशान महिला ने लगाई पुलिस से गुहार,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पुत्रवधू द्वारा परेशान किए जाने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति संतराम बीमार रहते हैं। उनकी दवाई का खर्च, देखरेख आदि की व्यवस्था वहीं करती है। बेटा और पुत्रवधु इसमें सहयोग नहीं करते हैं। उल्टा पुत्रवधु किसी ने किसी बात को लेकर घर में झगड़ा करती रहती है। उसने कई बार पुत्रवधु को समझाया कि घर के सही नहीं हैं। यदि वह सहयोग नहीं करती है तो कम से कम झगड़ा तो न करे। लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। उल्टा उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंक कर्मचारी ने लगाया व्यक्ति पर यह आरोप

जालौन। लोन लेने के बाद युवक लोन के रुपये जमा नहीं कर रहा है। जब बैंक कर्मचारी लोन के रुपये जमा कराने की बात कहने युवक के घर गया तो युवक ने बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
नगर में स्थित एचडीएफसी बैंक कर्मचारी कामरान अशरफ ने पुलिस को बताया कि कंजर कालोनी निवासी राजू ने उसके यहां से 40,000 रुपये का लोन लिया था। लोन लेने के बाद वह लोन के रुपये जमा नहीं कर रहा है। बुधवार की सुबह जब वह लोन जमा कराने की बात कहने के लिए राजू के घर पहुंचा तो राजू ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment