जालौन पुलिस ने पकड़े इतने जुआड़ी,,इतनी नगदी हुई बरामद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के औरैया मार्ग पर हुल्की माता मंदिर के पास हार-जीत का खेल चल रहा था। पुलिस ने छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 17 हजार 130 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर में औरैया मार्ग पर स्थित हुल्की माता वाले श्मशानघाट के पास हार-जीत का खेल लंबे समय से चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापामारी की। छापामारी के दौरान मौके से पुलिस टीम ने चिमनदुबे निवासी अजीत व महेंद्र, प्रदीप, आकाश, गुलाब सिंह, सागर, दीपू, ब्रजेंद्र, अंकित, मनीष निवासीगण दलालनपुरा को मौके पर पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियो के पास से पुलिस ने 15080 हजार माल फड़ और 2050 रूपए तलाशी में बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment