
Kaushambi News Today। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद से एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कौशांबी जनपद में बारात से लौट रहे 4 लोगों की कार खाई में पलट जाने से दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है कि कार चालक अचानक सामने आए डंपर को देखकर नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस दुःखद घटना में एयर फोर्स जवान समेत चार लोग काल के गाल में समा गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बारात से लौट रहे थे सभी
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के पुरा मुफ्ती के रहने वाले बुधराम सिंह की शनिवार को बारात गई हुई थी। इसमें बलिया निवासी एयरफोर्स के जवान विकास कुमार कौशांबी के पुरा मुफ्ती निवासी सुनील पटेल रवि पटेल चंद्र बदन और कर चालक अमित कुमार देर रात बारात से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी उनकी कार पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवा बाग के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रहे एक डंपर को देखकर चालक से कार अनियंत्रित हो गई और सामने लगे पेड़ से टकरा गई इसके बाद उनकी कार खाई में पलट गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एयर फोर्स जवान विकास कुमार सुनील पटेल रवि पटेल चंद्र बदन की दर्दनाक मौत हो गई। बारात से लौट रहे चारों की मौत की सूचना जब उनके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।
