UP में देर रात चली आईपीएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस, कई जिलों के बदले गए कप्तान, पूरी लिस्ट

आपका अपना पेपर

IPS Transfer In UP : उत्तर प्रदेश में सोमवार की देर शाम आईपीएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस चलाई गई। जिन ऑफिसर्स के तवादले किये गए हैं उनमें कई जिले के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं जिन्हें दूसरे जिले भेज गया है।

इनके हुए तवादले

वाराणसी रेंज में IG मोहित अग्रवाल को सचिव गृह बनाकर लखनऊ भेजा गया है तो वही सहारनपुर रेंज के DIG अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र भेजा गया है मुज्जफरनगर में एसएसपी रहे अभिषेक सिंह को प्रमोशन के बाद सहारनपुर का नया DIG बनाया गया है वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज DIG बनाकर भेजा गया है। अयोध्या के एसएसपी रहे राजकरन अय्यर गोरखपुर के नए पुलिस मुखिया होंगे जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर अयोध्या के एसएसपी बनाये गए हैं। इटावा एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है जबकि ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव इटावा के नए एसएसपी बनाये गए हैं।अनूप कुमार सिंह फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक बनाये गए हैं।

देखिये पूरी लिस्ट जिनके हुए तवादले

जारी की गई लिस्ट

Leave a Comment