ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के बाद हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया ढेर,,यह की थी घटना

आपका अपना पेपर

Agra news today । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से मंगलवार को एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा जनपद की पुलिस ने आज सुबह ज्वेलर्स की दुकान पर हुई सनसनीखेज घटना के आरोपी को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आगरा पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के बाद व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था और माल बरामद करने के लिए पुलिस टीम उसे लेकर जा रही थी तभी उसने भागने का प्रयास किया इसके बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली बदमाश को लग गई और आनन फानन में पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 मई को हुई थी सनसनीखेज वारदात

आगरा जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बीती 2 मई को एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि बदमाश दुकान से सामान लेकर भाग रहे थे इस दौरान वहां दुकान मालिक भी पहुंच गया जो बदमाश से भिड़ गया था बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी । पुलिस ने आज इसी घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के बाद हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया ढेर,,यह की थी घटना,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe & share

आगरा जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 2 मई को एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और इस दौरान वहां दुकान मालिक पहुंच गया था जिसकी बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना की खुलासे के लिए 9 टीमों का गठन किया गया था और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जा रही थी । पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीती देर रात पुलिस की टीमों ने एक बदमाश अमन यादव को गिरफ्तार कर लिया था और उसे सामान बरामद करने के लिए टीम उसे लेकर जा रही थी इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जो बदमाश को लग गई और वह घायल हो गया आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की टीमें इस घटना में शामिल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Comment