जालौन में पेट्रोल पंप पर हुआ ये हादसा,,पेट्रोल भरवाने गए व्यक्ति की बाइक ने पकड़ी आग,,यह बताई बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में पेट्रोल टैंक पर पेट्रोल भरवाने के लिए गए मुंसिफ कोर्ट में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बाइक में नोजल हटाते समय पेट्रोल की कुछ बूंदें इंजन पर गिर गई। बाइक स्टार्ट करते समय अचानक से आग लग गई। आग लगने से बाइक पर बैठा कर्मचारी हल्का झुलस गया। टैंक पर मौजूद फायर सिलिंडर से आग पर काबू पाया गया।


मुंसिफ कोर्ट में तैनात चतुर्थ कर्मचारी कमलेश पुत्र पुत्तूलाल निवासी कन्हारी नदीगांव मंगलवार को ड्यूटी करके घर जाने के लिए बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए कोतवाली रोड स्थित पेट्रोल टैंक पर पहुंचे। वहां उन्होंने बाइक में पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाने के बाद जब वहां मौजूद सेल्समैन ने नोजल को हटाया तो पेट्रोल की कुछ बूंदें इंजन पर टपक गईं। पेट्रोल डलवाने के बाद कर्मचारी ने जब बाइक स्टार्ट की तो इंजन पर गिरे पेट्रोल के चलते बाइक में आग लग गई।

कर्मचारी ने बाइक से उतरने का प्रयास किया लेकिन उतरते हुए वह आग की चपेट में आ गया और आंशिक रूप से झुलस गया। उधर, आग लगते हुए पेट्रोल टैंक पर तैनात कर्मचारियों ने टैंक पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया और घायल कमलेश को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment