जालौन क्षेत्र में भिड़े दो पक्ष,,पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पशुओं के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक के साथ मारपीट कर धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी लाखन ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के पड़ोसी ब्रजेश कुमार पशुओं को बांधने के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद कर रहे थे। जब उसने विवाद करने से मना किया तो उन्प्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बचाया तो शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment