यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने की कई चिकित्सा अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही,, यह बताई गई बजह

आपका अपना पेपर

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को कई चिकित्सा अधिकारियों पर कार्यवाही की है। इस बात की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश के जनपदों में तैनात निम्न विभिन्न 7 चिकित्साधिकारियों को आरोप पत्र देकर उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही किये जाने हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को निर्देशित किया गया है-

इन पर हुई कार्यवाही

  1. आर्थो सर्जन, ट्रामा सेन्टर मोठ, झाँसी एवं आर्थो सर्जन, जिला चिकित्सालय महोबा द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने हेतु।
  2. दन्त शल्यक, सी०एच०सी०-बिन्दकी, फतेहपुर के विरूद्ध बिना सूचना व बिना विभागीय अनुमति प्राप्त किये विदेश यात्रा पर जाने के कारण।
  3. सी०एच०सी० हल्दौर, बिजनौर द्वारा बिना सूचना चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने हेतु।
  4. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, हॉथरस एवं मानसिक चिकित्सालय, बरेली द्वारा चिकित्सकीय कार्यों में रूचि न लिए जाने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही किये जाने हेतु।
  5. हड्‌डी रोग विशेषज्ञ का संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सिकन्द्राबाद से 100 शैय्या संयुक्त राजकीय चिकित्सालय, डिबाई, बुलन्दशहर में स्थानान्तरण होने के बावजूद नवीन तैनाती स्थल में ज्वाइन न करके अनुपस्थित रहने हेतु।
  6. जिलाधिकारी, कानपुर नगर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताएं करने एवं अन्य कई आरोपों के संबंध में अवगत कराते हुए कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा गया था। उक्त पत्र में उल्लिखित समस्त बिन्दुओं के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर को शिथिल शासनिक नियन्त्रण एवं अन्य समस्त आरोपों के दृष्टिगत कारण बताओं नोटिस निर्गत करने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिया गया है।
  7. मुख्य चिकित्साधिकारी, फर्रुखाबाद द्वारा एक चिकित्साधिकारी के विरूद्ध गलत एवं पूर्वागृह से ग्रसित होकर शासन को गलत एवं दिग्भ्रमित रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सी०एम०ओ, फर्रुखाबाद से स्पष्टीकरण मोंगे जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिये गये है।

Leave a Comment