रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बेटी से मिलने आ रही महिला ने बाइक सवार से लिफ्ट मांगी रास्ते में अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार व कार मौके से भाग निकले।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पजूना निवासी लक्ष्मी देवी (64) बेवा प्रभुदयाल को नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल में रहने वाली अपनी बेटी राधा देवी के यहां मिलने के लिए आना था। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे वह घर से निकलीं। गांव से बाहर औरैया जालौन हाइवे पर वह किसी वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी एक बाइक सवार युवक उन्हें आते दिखा। जब उन्होंने बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी तो युवक ने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। बाइक कुछ दूर चली तभी हरीपुरा के पास पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी लक्ष्मी देवी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार युवक भी घायल हो गया और वह लक्ष्मी देवी को वहीं छोड़कर मौके से भाग निकला। कार भी टक्कर मारकर भाग गई। राहगीरों ने रास्ते में घायल पड़ी महिला की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतका के परिजनों में तीन बेटे पंकज कुशवाहा (45), सरनाम (42) और जयवीर (38) भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस को मृतका के पास से 4500 रुपये नकद और मोबाइल मिला था। जिसे उनके बेटों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला की मौत के बाद से परिवार के लोग बेहाल हैं। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
