रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में शुक्रवार की रात कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक पत्नी अपने पति और कथित रूप से उसकी प्रेमिका को लेकर कोतवाली पहुंच गई। हालांकि बाद में मामला सुलझने पर दोनों पक्ष कोतवाली से चले गए।
शुक्रवार की रात करीब नौ कोतवाली में रेंढ़र थाना क्षेत्र निवासी मीनू देवी कोतवाली में पति संतोष एवं एक अन्य महिला के साथ पहुंच गई। पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। उनके साथ लेवर के रूप में एक अन्य महिला भी कार्य करती है। पति और उस महिला के बीच अवैध संबंध है। रात में जब पति घर के बाहर आए तो वह भी पीछा करते हुए पति के पीछे चौराहे पर आ गई। जहां उपरोक्त महिला भी मौजूद थी। इसके बाद वह दोनों को लेकर कोतवाली आ गई। हालंाकि पति और आरोपी महिला ने उनके बीच किसी भी प्रकार के संबंध होने से इंकार किया। महिला ने बताया कि वह मजदूरी का काम करती है। जहां कहीं काम होता है वह मजदूरी करने चली जाती है। इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करती है। वह दोनों अगले दिन के काम के बारे में बात करने ही आए थे। काफी देर तक चली गहमा गहमी के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए और बिना किसी कार्यवाही के घर लौट गए।
