जालौन क्षेत्र के इस गांव में होगा जवाबी कीर्तन का मुकाबला

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जबाबी कीर्तनों का शानदार मुकाबला 21 मई को ग्राम प्रतापपुरा में होगा। नगर पालिका परिषद जालौन के अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत कुमार मित्तल द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया जायेगा।

कार्यक्रम आयोजक भरत मिलन पाल (प्रतापपुरा) ने बताया कि पुत्र रोहित पाल के विवाहोत्सव के बीच हल्दी रस्म की मांगलिक बेला पर जवाबी कीर्तनों का कार्यक्रम ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों की विशेष इच्छा पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 मई 2025 को रात्रि 9 बजे से उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध कीर्तनकारा श्रीमती क्रांतिमाला कानपुर एवं मध्य प्रदेश छतरपुर के महान कीर्तन सम्राट बाबूलाल राजपूत नादान के मध्य शानदार मुकाबला होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन पं. प्रयाग गुरु ऊरगांव द्वारा किया जाएगा। मित्र मंडल जालौन के संस्थापक एवं छत्रसाल इंटर कालेज जालौन के शिक्षक सुशील कुमार कुशवाहा तथा साहित्य,संगीत और कला मंच के विद्वान अभिनेता राजकुमार मिझोना व्यवस्थापक के रूप में कार्यक्रम को दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय कलाकारों,कीर्तनकारों एवं श्रोताओं से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं।

Leave a Comment