रंजिश के चलते महिला समेत चार लोगों पर लगा मारपीट का आरोप,,यह बताई गई बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में रंजिश को चलते महिला समेत चार लोगों ने मिलकर दो भाईयों के साथ लोहे की कील लगे लकड़ी की डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े भाई उपेंद्र के साथ बुधवार की शाम घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान रंजिश को लेकर शिवम निवासी हरीपुरा आ गए और उन्होंने उसका गला पकड़ लिया। उनके साथ आए राजेश निवासी हरीपुरा व भूरे उर्फ हरीसिहं निवासी जोशियाना व ऊषा देवी ने मिलकर लोहे की कील लगी लकड़ी की पट्टी से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसे बचाने आए उपेंद्र भी घायल हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख सभी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वहीं, किसी ने मारपीट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण कराया जहां से उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment