दुकानदार ने लगाया ग्राहक पर मारपीट का आरोप,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में दुकान से सामान लेने के बाद जब दुकानदार ने रुपये मांगे तो ग्राहक उसे धमकाने लगे। मना करने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी तौफीक ने पुलिस को बताया कि उसकी मोहल्ला भवानीराम में कन्फैक्शनरी की दुकान है। इसी दुकान से ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात वह अपनी दुकान पर था। तभी वहां रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा निवासी राज व एक अज्ञात युवक आए और दुकान से कुछ सामान लिया। सामान लेने के बाद वह वहां से जाने लगे। जब उसने रुपये मांगे तो रंगबाजी दिखाते हुए अभद्रता करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment