रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते आपस में झगड़ा कर रहे छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी दिलीप कुमार निवासी जगनेवा और रूपसिंह, रामकुमार, बृजेन्द्र, गोपी व राहुल निवासीगण ग्राम धंतौली रंजिश के चलते आपस में झगड़ा कर रहे थे। ग्रामीणें के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मिट्टी ढुलाई में लगे ट्रैक्टर पर हुई कानूनी कार्यवाही
जालौन। मिट्टी की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर को कोतवाल ने पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल अजीत सिंह ने रात में उरई रोड पर गायर के पास गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें जालौन की ओर से मिट्टी खनन में लगा ट्रैक्टर आता दिखा जिसमें में मिट्टी भरी थी। जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोका तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर को कोतवाली भिजवाया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
