रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकान का स्थान बदला जा रहा है गांधी स्मारक व पैथोलॉजी के पास खोले जा रहे शराब ठेके को लेकर आसपास के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने मांग की है।
पिछली वित्तीय वर्ष में बस स्टैंड पर स्थित नगर पालिका की दुकान में अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित हो रही थी। नियम विरुद्ध नगर पालिका की दुकान में चल रही दुकान की शिकायत होने पर नगर पालिका ने दुकान खाली करा ली है। इसके बाद शराब की दुकान खोलने के लिए नए वित्तीय वर्ष में अब यह दुकान नगर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले बाजार में खोली जा रही है। बस स्टैंड पर स्थित गांधी स्मारक के पीछे व आशीष पैथोलॉजी के पास खाली पड़ी एक दुकान में शराब की दुकान खुलने को लेकर आसपास के लोगों में नाराजगी है। आसपास के लोगों में आयुष दुबे, मनीष कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, मोहन याज्ञिक, देवीदास, अखिलेश, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सोहिल, अवधेश, विजय, एजाज आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही है। वह संकरी जगह है। यहां हमेशा भीड़ भाड़ रहती हैं। दुकान के पास डां सीताराम गुप्ता का अस्पताल, आशीष पैथोलॉजी, शंकरजी का मंदिर और पीछे गांधी स्मारक है। इसी रास्ते से सरस्वती शिशु मंदिर, आंनदीबाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज की छात्र छात्राएं निकलती है। इसके साथ ही यहां से बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां छोटी माता, बड़ी माता व द्वारिकाधीश मंदिर दर्शन के लिए निकलती है। ऐसे में यहां शराब दुकान खुलने से धार्मिक भावनाएं आहत होगीं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यहां खुलने वाली शराब की दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
