विश्व माहवारी दिवस पर महिलाओं और किशोरियों को किया गया जागरूक,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं और किशोरियों को माहवारी से जुड़ी स्वच्छता, देखभाल और सावधानियों को लेकर जागरूक किया गया।
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए डॉ. गरिमा सिंह ने बताया कि माहवारी एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है, लेकिन इससे जुड़ी लापरवाहियाँ कई बार संक्रमण व अन्य बीमारियों का कारण बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही उचित पोषण, पानी की पर्याप्त मात्रा और मानसिक संतुलन बनाए रखने के टिप्स भी दिए। काउंसलर प्रीति राठौर ने कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छता संबंधी जागरूकता का अभाव महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की ओर धकेल देता है। ऐसे में जरूरत है कि महिलाएं सेनेटरी पैड का प्रयोग करें और गंदे कपड़ों के उपयोग से बचें। माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की शक्ति और सृजन क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने समाज में इससे जुड़ी चुप्पी तोड़ने और खुलकर बात करने की जरूरत पर जोर दिया। इस मौके पर रेनू चौहान, दीप्ति और दिव्यम आदि मौजूद रही।

Leave a Comment