रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जालौन से गाजियाबाद जा रही कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दंपत्ति समेत चालक घायल हो गया। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी अमर सिंह हाल निवास सेक्टर 16 वसुंधरा थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद किसी काम के चलते अपनी पत्नी ऊषा देवी के साथ जालौन आए थे। शुक्रवार की देर शाम वह पत्नी ऊषा देवी व चालक धवल कुमार उर्फ राजा के साथ वापस गाजियाबाद जा रहे थे। उनकी कार छिरिया कट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चढ़ी लगभग आठ किमी जब वह सहाव के पास किमी संख्या 208 के पास पहुंचे तभी उनकी कार में ट्रक ने टक्कर मास दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार चालक धवल कुमार के साथ अमर सिंह व उनकी पत्नी ऊषा देवी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल मौके पर पहुंचे और घायलों को निकलवाकर सीएचसी पहुंचवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया।
