दुःखद और सनसनीखेज वारदात : शादी में डीजे को लेकर हुई मारपीट,, दूल्हे की मौत,,

Ghajipur news today । यूपी के गाजीपुर जनपद से एक बहुत ही दुःखद और सनसनीखेज वारदात मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजीपुर में शादी की खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक विवाह समारोह में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जगदीशपुर गांव में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में दूल्हे राकेश राम की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके पिता बिर्गेडियर राम गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब शादी के जश्न में लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि ताजपुर निवासी विनोद राम तथा जगदीशपुर के प्रदीप उर्फ कल्लू, मोनू राम, पप्पू, बाघा राम उर्फ मिथलेश, विशाल राम, सकलू और विपिन ने मिलकर दूल्हे और उसके पिता पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दूल्हे राकेश राम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कही यह बात

जगदीशपुर में हुई इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment