जालौन में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़क पर उतरे एसडीएम और सीओ,,चलाया चेकिंग अभियान,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया।
एसडीएम विनय मौर्य व सीओ शैलेन्द्र बाजपेई के नेतृत्व में कोतवाल अजीत सिंह, चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं पुलिस बल की मौजूदगी में देवनगर चौराहा, एसबीआई रोड और तहसील रोड पर संचालित किया गया।चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। साथ ही, गलत साइड पार्किंग, ट्रैफिक जाम उत्पन्न करने वाले वाहन संचालन एवं सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को भी चेतावनी दी गई। इस दौरान बिना पंजीकरण के वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, गलत दिशा में पार्किंग करने एवं अन्य नियमों के उल्लंघन के मामलों में दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया। सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यातायात नियमों की अनदेखी न केवल स्वयं वाहन चालक के लिए, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बन सकती है। इस प्रकार के चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।

Leave a Comment