बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंकज मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं को निस्तारण कराने का कार्य करेंगे और अधिवक्ता हित में जो संभव होगा वह प्रयास करेंगे। कहा कि उनके स्तर पर यदि कोई समस्या होती है तो उन्हें अवगत कराएं समस्या का उचित निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष जितवार सिंह, महासचिव राघवेंद्र निरंजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल पाल, संयुक्त सचिव दीपेश सिंह, वरिष्ठ सदस्य पवन अग्रवाल, श्याम सुन्दर दोहरे, कनिष्ठ सदस्य अनूप गुप्ता व पुष्पेंद्र यादव को शपथ ग्रहण कराई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष व एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद निरंजन, योगेश चंद्र त्रिपाठी, राकेश सक्सेना, अशरफ अली, असलम सिद्दीकी, अजीज अहमद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संतोष कुमार यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर उमेश दीक्षित, धर्मेंद्र द्विवेदी, हर्षित श्रीवास्तव, विनय निगम, बटुकनाथ शुक्ला, चन्द्रशेखर कुशवाहा, चन्द्रकिशोर दुबे, जेडी शुक्ला, प्रमोद चतुर्वेदी, ब्रजमोहन कुशवाहा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment