सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का आरोप,, एसडीएम ने शुरू कराई जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर के लौना रोड स्थित फौजी पड़ाव की भूमि पर अवैध कब्जा और तीन मंजिला इमारत खड़ी किए जाने के गंभीर मामले में एक बार फिर प्रशासन सक्रिय हो गया है। नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी रामू गुप्ता एवं खंडेराव निवासी उपेंद्र गुर्जर ने इस संबंध में 22 फरवरी 2023 को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के माध्यम से विधानसभा में याचिका प्रस्तुत की थी।
याचिका में आरोप लगाया गया था कि भूमाफियाओं ने राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया और वहां तीन मंजिला इमारत का निर्माण कर दिया गया। यह भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए चिन्हित थी, जिसे भूमाफिया ने व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग कर लिया। उक्त भूमि पर न केवल तीन मंजिला भवन खड़ा किया गया है, बल्कि उसमें व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की गई तो यह अवैध निर्माण अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बन जाएगा और शहरी भूमि पर कब्जा करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। आरोप लगाया कि इस मामले की पहले भी एक बार जांच की गई थी लेकिन उसे तत्कालीन एसडीएम द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। हालांकि अब इस याचिका के दोबारा संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम विनय मौर्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। मामले को लेकर एसडीएम ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हें उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Comment