पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट,,4 महिलाओं की मौत,यूपी के इस जनपद में हुई घटना

Uttampukar E- paper 14 June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Amroha news today । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पटाखा फेक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में अंदर काम कर रही नौ महिलाएं बुरी तरह घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएम एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जिनमे से चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस सम्बंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ वह लाइसेंसी है । मामले की जांच की जा रही है।

रजबपुर क्षेत्र में स्थित है फैक्ट्री

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र के अतरासी में स्थित पटाखा फेक्ट्री में आज पटाखा बनाये जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक वहाँ विस्फोट हो गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में फैक्ट्री में काम कर रही 9 महिलाएं बुरी तरह घायल हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी बुरी तरह सहम गए।

पुलिस ने जारी किया बयान

रजबपुर क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में अमरोहा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज दिनांक 16.06.2025 को थाना रजबपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरासी में लाईसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचकर 09 घायल महिलाओं को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है । 04 मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है ।

Leave a Comment