इटावा में हुई कथावाचक के साथ घटना को यादव समाज के लोगों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की यह मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । इटावा जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र में एक यादव समाज के कथावाचक के साथ मारपीट, और जबरन सिर मुंडवाने की घटना सामने आने के बाद यादव समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को लेकर यादव समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी विक्रांत यादव, अखिल भारतीय यादव महासभा के नगर अध्यक्ष एडवोकेट मुलायम सिंह यादव, यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष कुंवर सिंह यादव, रणवीर यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, दिनेश यादव, सिद्धार्थ यादव, दलजीत सिंह यादव, विजय यादव, राजासिंह यादव, सूर्य यादव, प्रदुम्न यादव आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि यादव समाज के कथावाचक के साथ मारपीट, लूट और जबरन सिर मुंडवाने की घटना उस समय हुई जब कथावाचक अपने धार्मिक कार्य में व्यस्त थे, कुछ लोग जो स्वयं को ब्राह्मण समाज का बताते हैं, उन्होंने उनके साथ अशोभनीय और अमानवीय व्यवहार किया। मारपीट के साथ-साथ कथावाचक के साथ लूटपाट भी की गई और जबरन उनका सिर मुंडवा दिया गया, जिससे न केवल पीड़ित की व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को भी गहरी चोट लगी है। बताया कि यादव समाज हमेशा से सभी जातियों और विशेषकर ब्राह्मण समाज का सम्मान करता आया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं कुछ ग्रसित मानसिकता के लोगों द्वारा समाज में विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से की जा रही हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यदि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की जाती और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाती, तो पूरा यादव समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा।

Leave a Comment