रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में चकरोड को तोड़कर किसानों ने अपने खेतों में मिला लिया है अब किसानों को निकलने में दिक्कत हो रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पीडित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर किसानों के हित को देखते हुए चकरोड की पैमाइश कराकर उसे अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के पमां निवासी किसान चतुर सिंह, विकास सिंह, पवन कुमार, जीतू, हरीसिंह आदि ने बताया कि उनके खेत दमां मौजा में स्थित हैं। चकबंदी प्रक्रिया के दौरान चकरोड छोड़ा गया था। जिससे अब तक किसान अपने खेत तक पहुंच रहे थे। लेकिन कुछ माह पूर्व आसपास के किसानों ने चकरोड को तोड़कर अपने खेतों में मिला लिया है। अब आगे के किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यदि कोई किसान निकलता है तो उसके साथ झगड़ा करने लगते हैं। इस बाबत वह पूर्व में भी मौखिक शिकायतें कर चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से चकरोड की पैमाइश कराकर चकरोड को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।
