17 माह तक कराया काम,,नहीं मिल रही मजदूरी, पीड़ित की माँ ने लगाई मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में युवक को 17 माह की मजदूरी न दिए के जाने पर पीड़ित की मां चौकी से लेकर एसपी तक गुहार लगाई है लेकिन अब तक युवक को मजदूरी नहीं मिली है। इस पर उसकी मां ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर मुख्यमंत्री से मजदूरी दिलाने की गुहार है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी शीला वर्मा ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बेटे शशिकांत को गांव का ही एक व्यक्ति पानी पूरी के काम पर 15000 रुपये प्रतिमाह मजदूरी पर नवंबर 2023 में ले गया था। उसके बेटे ने 17 माह उनके यहां काम किया लेकिन उन्हें तय की गई मजदूरी नहीं दी और मजदूरी मांगने पर काम से भी निकाल दिया। जब भी वह उनके यहां मजदूरी के रुपए मांगने जाती है तो गाली गलौज कर भगा देते हैं और धमकी देते हैं। मां ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत चौकी से लेकर एसपी के यहां तक कर चुकी है। लेकिन अब तक मजदूरी नहीं मिली है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से उसके बेटे की मजदूरी के रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment