“जन स्वाभिमान दिवस” के रूप में धूमधाम से मनाई गई अपना दल संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Apna Dal (S ) यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को अपना दल के संस्थापक यशकाई डॉ. सोनेलाल पटेल की जन्मजयंती को “जन स्वाभिमान दिवस” के रूप में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर अपना दल (एस) ने सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना और वंचित समाज के उत्थान के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने की, और संचालन राष्ट्रीय सचिव के के पटेल ने किया।

महत्वपूर्ण घोषणाएँ और जॉइनिंग

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। साथ ही, बलरामपुर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष ने अपने तमाम साथियों के साथ अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की।

जातिगत जनगणना: समाज को जोड़ने का कदम

अपना दल के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल की जयंती पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही कार्यकर्ताओ में भरा जोश कही यह बात

Like & subscribe & share

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “अपना दल ने अपनी स्थापना के समय से ही जातिगत जनगणना का समर्थन किया था, जो डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र के सपने को साकार किया है।” उन्होंने जोर देकर कहा, “जातिगत जनगणना समाज को तोड़ने वाला नहीं, बल्कि जोड़ने वाला कदम है। यह देश की सच्ची तस्वीर सामने लाएगी और उन वंचित समुदायों की स्थिति को उजागर करेगी जो विकास की रोशनी से वंचित हैं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, “हमें अपने सिद्धांतों और वैचारिक मुद्दों से नहीं भटकना चाहिए। विरोध और षड्यंत्र केवल ताकतवर और ईमानदार लोगों के खिलाफ होते हैं। हमारी पार्टी की लोकप्रियता और स्वीकार्यता बढ़ रही है। हमें उत्तर प्रदेश में नंबर एक पार्टी बनने का संकल्प लेना होगा।

यूपी के मंत्री Dr आशीष पटेल ने संबोधन में कही यह बात

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

इस अवसर पर यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा,
अपना दल सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं। हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर वार का जवाब देंगे। वंचित समाज की ताकत सरकार बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखती है। यदि सामाजिक की बात नहीं सुनी जाएगी, तो हम हर षड्यंत्र का जवाब देंगे। सामाजिक न्याय के क्षेत्र में
हमने चार इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम महापुरुषों के नाम से किया है साथ ही अम्बेडकरनगर इंजीनियरिंग कालेज का नाम छत्रपति साहू जी के नाम से प्रस्ताव किया गया ।
सम्मान समारोह

इस अवसर पर प्यारे लाल पटेल (राष्ट्रीय सचिव – किसान मंच), रमेश पटेल (प्रदेश महासचिव) व जगन्नाथ पटेल (राष्ट्रीय सचिव) को “डॉ. सोनेलाल पटेल सम्मान” से सम्मानित किया गया। उन्हें चांदी का मुकुट और अंगवस्त्र भेंट किए गए।

मंच पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी

प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर. पी. गौतम, राष्ट्रीय महासचिव आर.बी. सिंह व राम नयन पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओ.पी. कटियार, महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल, राज्य मंत्री रेखा पटेल, पूर्व मंत्री राम लखन पटेल, विधायकगण डॉ. सुरभि, शफीक अंसारी, वाचस्पति, अविनाश द्विवेदी, रश्मि आर्य, सरोज कुरील, जैकी, जीतलाल पटेल, आर.के. पटेल, सुनील पटेल, रिंकी कोल, आयोग सदस्य राजेन्द्र पाल, जवाहर पटेल, पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज, पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह, प्रो. रामचंद्र पटेल, करुणा शंकर पटेल, राजेश पटेल ‘बुलबुल’, सत्यप्रकाश कुरील, मुन्नर प्रजापति, प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच संजीव सिंह राठौर, व्यापार मंच अध्यक्ष पुष्कर चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपना दल (एस) का संकल्प

अपना दल (एस) ने सामाजिक न्याय और वंचित समाज के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पार्टी ने जातिगत जनगणना को समाज के लिए एकजुट करने वाला और विकास के लिए आवश्यक कदम बताया। यह आयोजन डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करने का एक अवसर था।

Leave a Comment