रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मंदिर के सामने जलभराव होने से भक्तों को मंदिर आने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही पशुबाड़े में भी जलभराव हो जाता है। पीड़ित महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मागं की है। एसडीएम के निर्देश पर जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम एकों निवासी बीना तिवारी पत्नी नीतेश तिवारी ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके घर के सामने रामजानकी मंदिर स्थापित है। जिसमें सुबह शाम भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं। पास में ही उसका पशुबाड़ा है। जिसमें वह तीन गायें रखे हुए है। जिससे उसका घर खर्च चलता है। इस जगह पर बारिश के मौसम में जलभराव हो जाता है आरोप है कि गांव के कुछ लोग पानी को निकलने नहीं देते हैं जिससे कई कई दिनों तक पानी जमा रहता है। इससे वहां गंदगी और कीचड़ बना रहता है। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले भक्तों के साथ ही उसे भी पशुबाड़े तक पहुंचंने में दिक्कत होती है। महिला ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मागं की। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार स्वर्णकार, दीपा कुशवाहा व ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और जलभराव की समस्या को देखा। जांच टीम ने मौके पर इंटरलॉकिंग कराने की संस्तुति करते हुए जांच आख्या एसडीएम को भेज दी है।




