रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन नगर के चुर्खी रोड स्थित मोहल्ला हरीपुरा, जयनारायण मैरिज हॉल के पीछे स्थित नई बस्ती के लोग इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। मोहल्ले में पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों का गंदा पानी और बरसात का पानी एकत्र होकर बस्ती की गलियों में भर जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों में श्याम सिंह, गोलू सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रामचरण और बृजेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि बस्ती में नाला निर्माण न होने के कारण पानी गलियों में ही जमा हो जाता है, जिससे बस्ती की सड़कें कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गई हैं। विशेषकर महिलाओं, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को इस रास्ते से गुजरने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव के चलते घरों में गंदा पानी अंदर घुसने का खतरा बना रहता है, जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना रहता है। कई बार लोग कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं और वाहन भी फंस जाते हैं। बताया कि वे पहले भी नगर पालिका में इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नाला निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने एसडीएम से शीघ्र ही नाले का निर्माण कराने और जलभराव की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने नगर पालिका को समस्या के स्थाई समाधान के लिए निर्देशित किया है।
