SDM jalaun ने किया इस गौशाला का औचक निरीक्षण,, दिए ये निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । बरसात के मौसम में जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं गोशालाओं की व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाने लगी हैं। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने ग्राम कुंवरपुरा स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मिली खामियों को लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
कुंवरपुरा गोशाला के निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनय मौर्य को गोशाला में कुल 56 गोवंश मिले। जिनमें चार नंदी और छह बछड़े शामिल थे। एसडीएम ने पाया कि गोशाला की साफ-सफाई संतोषजनक है, लेकिन गोवंशों के लिए भूसे और दाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने केयर टेकर को निर्देशित किया कि चारा और दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए ताकि गोवंशों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा निरीक्षण में यह भी पाया गया कि गोशाला तक पहुंचने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह कच्चा है। इससे बारिश के मौसम में आवागमन में दिक्कतें हो सकती हैं। इस पर ग्राम प्रधान विशम्भर को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द पक्के मार्ग के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। एसडीएम ने गोशाला की व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में गोशालाओं की व्यवस्था एक महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सचिव, प्रधान और केयर टेकर को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गोशाला की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि गोवंशों को चारा, पानी और सुरक्षित आश्रय की पूरी सुविधा मिले।

Leave a Comment