रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन नगर में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थाे विशेषकर मिलावटी पनीर की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नगर में विभिन्न स्थानो पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें सब्जी मडी स्थित राजेश की दुकान से पनीर का नमूना, गोविंदेश्वर के पास से प्रमोद कुमार की दुकान से पनीर का नमूना, चुंगी नम्बर चार पर स्थित महेंद्र कुमार कुशवाहा की दुकान से खाद्य पदार्थ वर्फी का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार रॉय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव आदि मौजूद रहें।
