जालौन में इस गांव के लोगों ने किया स्कूल मर्जर का विरोध,, डीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुरा का प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा में विलय किया जा रहा ह्रै। इससे परेशान अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर विलय निरस्त कराने की मांग की है।
गोकुलपुरा गांव के अभिभावक सोबरन सिंह, लालू प्रसाद, आशीष कुमार, भगवानदास, रामसिंह, सुरेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, पूजा देवी, अलका देवी, ब्रह्मा देवी, गुड्डी देवी आदि ने डीएम राजेश पांडेय को ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव में प्राथमिक वि़द्यालय खुला हुआ है। पिछले शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में 30 छात्र पंजीकृत थे। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले विद्यालय मंे 28 छात्र पंजीकृत हैं और अन्य छात्रों का भी एडमीशन होना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उनके यहां स्थित विद्यालय का प्राथमिक विद्यालय में सूरजपुरा में विलय किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से सूरजपुरा की दूरी लगभग दो किमी है। आने जाने के लिए कोई सार्वजनिक वाहन भी उपलब्ध नहीं है। यदि विद्यालय का विलय कर दिया जाता है तो उनके यहां के बच्चों को आने जाने में दिक्कत होगी। कई बच्चों को घर भी बैठना पड़ सकता है। उन्होंनें मांग करते हुए कहा कि उनके यहां के विद्यालय का किसी अन्य विद्यालय में विलय न किया जाए। ताकि उनके बच्चे शिक्षित हो सकें।

Leave a Comment