जालौन के इस इंटर कॉलेज में हुआ 101 छायादार फलदार वृक्ष,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalsun news today ।जालौन नगर में भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में 101 छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा द्वारा वृक्षारोपण अभिायान में 51 पौधे अशोक और 50 पौधे महोगनी के रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद डीएफओ प्रदीप कुमार ने 10 पौधों का रोपण किया। मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान कहा कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक गतिविधि नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण का बीज बोने जैसा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि केवल पौधे लगाने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उनकी देखरेख कर उन्हें वृक्ष बनने तक संजोएं। उन्होंने जालौन रेंजर को निर्देश दिया कि छत्रसाल शाखा के सहयोग से विद्यालय में पर्यावरण, वन संरक्षण आदि विषयों पर बच्चों को शामिल करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया जाए। शाखा अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं, ताकि समाज में हरित चेतना का प्रसार हो और वातावरण को शुद्ध रखा जा सके। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव अजय इटौरिया, राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, पर्यावरण प्रभारी नैना साहनी, अर्चना पुरवार, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा, राजीव माहेश्वरी, राहुल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अरुण मिश्रा, आलोक गुप्ता, हरीकिशोर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment