विवाहिता ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप,, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी राागिनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामप्रकाश ने उसकी शादी वर्ष 2023 में कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम खोहा निवासी आशुतोष के साथ पर्याप्त दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लगभग 15 दिन पूर्व उन्होंने सारा स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति आशुतोष, सास रामबेटी, ससुर जयचंद्र, देवर अभिषेक निवासीगण खोहा थाना कोंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लड़की को गिरा देने का आरोप, जांच शुरू

जालौन। रात में ताजिया देखकर लौट रहे परिवार की लड़की को धक्का देकर गिरा देने एवं उलाहना देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी चाइना पत्नी शरीफ ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात में ताजिया निकल रहे थे। वह अपने परिवार के साथ रात मंे ताजिया देखने के लिए गई थी। ताजिया देखकर रात करीब तीन बजे वह वापस अपने घर बेटी चांदनी,पति शरीफ व रब्बन खां के साथ लौट रही थी। तभी कटरा मोहल्ले में कबाड़ की दुकासन के पास सोहिल व गफूर निवासीगण सहावनाका ने उनकी बेटी को धक्का मारकर गिरा दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सोहिल व गफूर के साथ इमरान व शाहरूख निवासीगण अज्ञात ने मारपीट शुरू कर दी। सभी ने मिलकर लाठी डंडों से उसे, उनकी बेटी व पति को मारपीट कर घायल कर दिया। जब अन्य लोग वहां से निकले को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, दूसरे पक्ष से राबिया पत्नी रियाज निवासी सहावनाका ने पुलिस को बताया को बताया कि ताजिया देखकर वापस आते समय रब्बे, आफताब, रईस व सारिफ ने मारपीट कर दी। मारपीट मंे सभी को चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment