प्रोपर्टी डीलर की बाइक सवार बदमाशों ने की फिल्मी स्टाइल में गोलियां मारकर हत्या,,

Aligarh news today । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी ।

कार का सीसा चीरकर लगी गोली

हरदुआगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस फिल्मी स्टाइल में हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के हरदुआगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरा गांव के रहने वाले सोनू चौधरी प्रॉपर्टी डीलर के साथ-साथ ट्रांसपोर्टर का काम भी करते थे । बताया जा रहा है कि आज सुबह वह अपने काम के चलते क्रेटा कार से अलीगढ़ जा रहे थे अभी वह गांव के बाहर ही पहुंचे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कर को रोक लिया और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने गोलियां चलाने शुरू कर दी जिससे कार के शीशे को चीरते हुए चार गोलियां सोनू चौधरी के सीने में जा लगी। आनन फानन में उनको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सोनू भाजपा सांसद सतीश गौतम के बहुत खास थे।

CO ने कही यह बात

दिनदहाड़े हुई इस घटना के सम्बंध में सीओ धनन्जय सिंह ने कहा कि कुछ संदिग्धों से पूँछतांछ की जा रही है घटना के खुलासे के लिए तीन टीमो का गठन किया गया है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment