एसडीएम ने किया कान्हा गोशाला और सीएचसी का निरीक्षण अनियमितता मिलने पर लगाई फटकार,, दिए ये निर्देश

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के कस्बा कदौरा स्थित सीएचसी में एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएचसी में मौजूद स्वास्थ्य कमिर्यों में हड़कम्प मच गया। साफ सफाई सहित कुछ जगहों पर अनियमितताएं मिलने पर एसडीएम ने फटकार लगाते हुए सख्त दिशा निदेर्श दिए ।
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसडीएम अतुल कुमार द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दवा वितरण काउंटर, ओपीडी, इमरजेंसी, एक्सरे रुम, लैबोरेटरी सहित विभिन्न पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर नाराजगी जाहिर की। दवा वितरण काउंटर पर विशेष ध्यान देते हुए एक्सपायरी दवाओं को दवा काउंटर से बाहर रखने के निदेर्श दिए गए उन्होंने हिदायत दी गई कि किसी भी कीमत पर ऐसी दवाओ का वितरण किसी भी सूरत में न हो। जो एक्सपायरी हो चुकी है। वही सीएचसी में भतीर् मरीजो से भी बात की गई और उनसे उनकी बीमारी के बारे जानकारी करते हुए उनसे पूंछा की किसी भी मरीज को बाहर की दवाएं तो नही लिखी गई है। समस्त डॉक्टर और स्टाफ को समय पर उपस्थित रहकर ड्यूटी करने तथा उपचार के सख्त निदेर्श दिए। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर जल भराव की स्थिति से नाराज होकर एसडीएम ने अधीक्षक को तत्काल जल निकासी के लिए और साफ सफाई के लिए निदेर्श दिए। एसडीएम ने कान्हा गौशला का निरीक्षण करते हुए गौशाला में समुचित देखरेख के कड़े निदेर्श जारी किए निरीक्षण के दौरान एसडीएम को मौके पर 216 गोवंश मिले पेयजल,भूसा स्टॉक खली चोकर सहित हरे चारे की समुचित व्यवस्थाओं पर विशेष जोर देने की बात कही। गौवंशो के लिए पीने के पानी के लिए विशेष व्यवस्था तथा प्रतिदिन पानी चरही में भरने के निदेर्श केयर टेकरो को दिए। वही हरे चारे के लिए गौशाला के पास व्यवस्था करने के निदेर्श दिए। बीमार गौवंशो को पयार्प्त इलाज मिले। इसके लिए पशु चिकित्सक को निदेर्श किए। गौशाला में उचित उजाले की व्यवस्था के निदेर्श दिए। एसडीएम अतुल कुमार का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गौशाला का निरीक्षण किया गया है। जिसमे व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए कमिर्यों को सख्त निदेर्श दिए गए है। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बदार्श्त नही की जाएगी। अगर लापरवाही बरती कड़ी कानूनी कायर्वाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment