संदिग्ध हालात में दरोगा की मौत,,पोस्टमार्टम के बाद शव लेने को लेकर दो पत्नियों के बीच विवाद,,पहली पत्नी के बेटे ने लगाया ये आरोप

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today ।यूपी की राजधानी लखनऊ में आज एक दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि जब शव का पोस्टमार्टम हो गया तो उसको लेने के लिए दरोगा की दो पत्नियों के बीच विवाद होने लगा। इसको देखते हुए पुलिस ने दरोगा के शव को उसके पिता को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि दरोगा की दो शादियां हुई थी और पहली पत्नी के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनको स्लो प्वाइजन देखकर मारा गया है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के उरई कोतवाली में तैनात दरोगा संजय कुमार पाठक लखनऊ के गुडम्बा इलाके के आदिलनगर में रहते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। इस पर उनकी दूसरी पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर गयी जहाँ पर उनकी मौत हो गयी। इसके बाद उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मूलतः जौनपुर के मछलीशहर के रहने वाले दरोगा संजय पाठक की पहली पत्नी वहीं पर रहती हैं और जब उनको पति की मौत की जानकारी हुई तो वह भी लखनऊ आ गई। जब शव पोस्टमार्टम के बाद बाहर आया तो उसे लेने के लिए दोनों पत्नियों के बीच विवाद होने लगा इसे देखते हुए पुलिस ने उनके शव को पिता को सौंप दिया।

पहली पत्नी के बेटे ने लगाया आरोप

पोस्टमार्टम घर के बाहर खड़े मृतक श्री पाठक की पहली पत्नी के बेटे आशीष ने दूसरी पत्नी पर स्लो पॉइजन देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Comment