विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप,, मामला दर्ज, जांच शुरू

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन न मिलने पर ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी अंजली ने पुलिस को बताया कि कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम खकल्ल निवासी उसके पिता ने उसकी शादी मई 2023 में भूपेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद कुछ माह तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला। इसके बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन की मांग शुरू कर दी। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। रिश्तेदारों ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन उन पर कुछ असर नहीं हुआ। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व ससुरालियों ने मारपीट कर और उसका सारा स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया, तबसे वह मायके में रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति भूपेंद्र, ससुर रामराजा, सास कुंती व ननद काजल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment