रुपये दोगुना होने के नाम पर महिलाओं से जमा कराए पैसे,,वापसी के नाम पर टालमटोल,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में महिलाओं को चिटफंड कंपनी में रुपया जमा करने पर कुछ ही समय में रूपया दूना होने का लालच देकर रुपये जमा करा लिए अब परिपक्वता पूर्ण होने पर एजेंट रुपये नहीं दे रहा है। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर उनके रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी शकुंतला, ज्योति आदि ने पुलिस को बताया कि एक चिटफंड कंपनी के एजेंट जो उनके परिवार के पूर्व परिचित हैं। वह उनके गांव में आए और बताया कि वह एक चिटफंड कंपनी में काम करते है। उस कंपनी में रुपये जमा करने पर कुछ ही सालों में जमा की गई धनराशि दोगुनी मिल जाती है। उन्होंने कई बार कंपनी में निवेश करने के लिए कहा। विश्वास में आकर उन्होंने 40000 रुपये एजेंट को दे दिए। अब परिपक्ता अवधि पूर्ण होने के बाद जब उन्होंने एजेंट से रुपये वापस मांगे तो वह पहले तो बहाने बनाते रहे। अब उन्हेंाने रुपये लौटाने से साफ इंकार कर दिया है। साथ ही आइंदा रुपये मांगने पर धमकी भी दी है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से उनके रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। महिलाओं की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment