जालौन क्षेत्र में हुआ सास बहू बेटा सम्मेलन,, यह था महत्वपूर्ण विषय

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन में रविवार को जनसंख्या नियंत्रण अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता एवं एसीएमओ की उपस्थिति में किया गया।
एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि यह सम्मेलन विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुरू हुए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि छोटे परिवार, सुखी जीवन का आधार होते हैं, इस मूल मंत्र को घर-घर तक पहुंचाना जरूरी है। कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास की राह में एक बड़ी चुनौती है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करना आवश्यक है। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. उदय ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित टीकाकरण, समय पर जांच, पोषण युक्त आहार और संस्थागत प्रसव जैसे प्रयासों से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोका जा सकता है। सम्मेलन में भाग लेने वाली सास-बहू की जोड़ियों ने आंचलिक गीतों व संवाद के माध्यम से कार्यक्रम को प्रभावशाली रूप दिया। उन्होंने पारंपरिक लोकशैली में स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के संदेशों को प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी जोड़ियों को स्मृति चिह्न एवं उपयोगी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment